logo

AiMA MEDIA उज्जैन नागदा विदेशी कंपनी लेंसेक्स में फिर हुई दुर्घटना कार्य कर रहे ठेका श्रमिक मजदूर की कटी उंगलियां

नागदा विदेशी कंपनी लेंसेक्स में फिर हुई दुर्घटना कार्य कर रहे ठेका श्रमिक मजदूर की कटी उंगलियां
सुबह 7:30 के लगभग राजेश यादव अपने कोजन प्लांट में कार्य पर उपस्थित था । उस दौरान आतरिक लोड होने के कारण बेल्ट से कुछ उठा रहा था इस दौरान बेल्ट में उंगली आने से दो उंगलियां कटी जिसे उपचार हेतु उज्जैन रेफर किया गया है । अभी यादव की स्थिति चिंताजनक है जानकारी यह भी आई है कि स्थिति सामान्य है।
यादव जगदंबा कांटेक्ट में कार्य कर रहा है रोज की तरह आज भी अपने कार्य पर उपस्थित था। लेकिन उसे क्या पता था , कि लोड अधिक होने के कारण वह दुर्घटना ग्रस्त हो जाएगा।
उद्योग में इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई है लेकिन उद्योग की हिटलर शाही के कारण इसकी जानकारी बाहर नहीं आने के साथ ही बिल्ला ग्राम थाना प्रभारी तोमर से उद्योग में हुई दुर्घटना की जानकारी मांगी तो उनके पास ऐसी कोई जानकारी उद्योग की तरफ से नहीं आई । इतनी बड़ी दुर्घटना की जानकारी संबंधित पुलिस थाना बिरला ग्राम को देना भी उचित नहीं समझा।
पिंटू एवं हेमंत की जोड़ी उद्योग में हुई फेल
संजय सिंह के प्रमोशन होने के बाद उद्योग की बागडोर एचआर हेड पिंटू के हाथ में आ गई तो अपने साथी हेमंत के साथ मिलकर कूटनीति चाल चलना चालू की , जिसमें नए अधिकारी गुलाटी को भी गुमराह कर डर का माहौल बनाया साथ ही आए दिन विवादों में उनके कार्य शैली के कारण उद्योग आने लगा , इससे पहले भी उद्योग में एक अधिकारी के खास की पेमेंट परमानेंट से भी ज्यादा देने पर एवं कार्य के दौरान सुरक्षा के साधन नहीं उपलब्ध कराने को लेकर भी ठेका श्रमिकों की हड़ताल हुई है । साथ ही पिंटू की रणनीति कहि उद्योग में कार्य कर रहे मजदूर में बड़ा असंतोष न फैला दे ।

0
68 views